EVM से X पार्टी का वोट, Y पार्टी को जा रहा: अभिषेक सिंघवी

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और EVM के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतादन के बाद सवाल उठाए गए थे कि चुनाव आयोग के सही ढंग से ध्यान नहीं दे रहा है।
यदि आप एक्स पार्टी के लिए बटन दबाते हैं तो वाई पार्टी के जाता है। उन्होंने एक और सवाल उठाते हुए कहा कि वीवीपीएटी (VVPAT) 7 सेकंड के बजाय केवल तीन सेकंड के लिए दिखता है।
Abhishek Singhvi, Congress: Names of Lakhs of voters are deleted online without physical verification. There is a long list the parties have given to EC. It has become even more necessary to count at least 50% of the paper trail of VVPAT. We will demand the same in Supreme Court. pic.twitter.com/8afjSxBqOc
— ANI (@ANI) April 14, 2019
उन्होंने आगे कहा कि लाखों मतदाताओं के नाम बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन (शारीरिक सत्यापन) के ऑनलाइन हटा दिए जाते हैं। इसके लिए पार्टियों ने चुनाव आयोग को लंबी लिस्ट भी दी। वीवीपीएटी (VVPAT) पेपर का 50 प्रतिशत ट्रायल को गिन्ना करना जरूरी हो गया है। इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट में मांग करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS