Accident in Rajasthan: पुलिसकर्मियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, 6 की मौत, पीएम की सभा के लिए जा रहे थे झुंझुनूं

Accident in Rajasthan: राजस्थान के नागौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रहे पुलिसकर्मियों से भरी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
कई पुलिसकर्मियों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये जवान पीएम मोदी की झुंझुनू में होने वाली सभा के लिए खींवसर से झुंझुनू जा रहे थे। पीएम की सुरक्षा के लिए ये जवान सुबह ही खींवसर से निकल गए थे। नेशनल हाईवे 58 पर चूरू जिले के कानूता और खाबडियाना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायलों का इलाज जारी
घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। घायलों में एक कांस्टेबल सुखराम और दूसरा हेड कांस्टेबल सुखराम शामिल हैं, जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
नागौर जेएलएन अस्पताल चौकी के कांस्टेबल रामकुमार ने बताया कि सात पुलिसकर्मी झुंझुनूं में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी हाईवे पर गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई और 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसा चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ। हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाने के पुलिसकर्मी रामचन्द्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल सुखराम और हेड कांस्टेबल सुखराम घायल हो गए। घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS