Delhi Acid Attack: दिल्ली समेत देश के इन राज्यों से 24 घंटे में सामने आए एसिड अटैक के मामले

Delhi Acid Attack: दिल्ली समेत देश के इन राज्यों से 24 घंटे में सामने आए एसिड अटैक के मामले
X
दिल्ली के द्वारका से स्कूल जा रही छात्रा पर युवक ने तेजाब फेंका है। इस घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई है। दिल्ली सहित देश के इन राज्यों से बीते 24 घंटों में एसिड अटैक के 3 मामले सामने आए हैं।

Delhi Acid Attack: राजधानी दिल्ली में मनचलों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि आए दिन महिलाओं के साथ बदसलूकी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के द्वारका से सामने आया। जहां अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही छात्रा पर युवक ने तेजाब फेंका। इस घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई है। घायल छात्रा को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में राजस्थान, महाराष्ट्र और झारखंड से भी एसिड अटैक के मामले सामने आए हैं।

इन 3 राज्यों से आए एसिड अटैक के मामले

1. राजस्थान के भीलवाड़ा में मांडल इलाके के घोड़ास गांव एक बदमाश ने साधु के वेस में महिला पर एसिड अटैक कर दिया। हादसे के बाद महिला चिल्लाते हुए एक किमी तक दौड़ते हुए अपने घर पहुंची थी। ये घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है। जिसमें महिला का चेहरा और शरीर का कुछ हिस्सा बुरी तरह झुलस गया।

2. महाराष्ट्र के नागपुर में भी मंगलवार सुबह एक महिला और उसके बच्चे पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। विनोबाभावे नगर में रहने वाली एक महिला को अनजान नंबर से फोन कर बताया कि तुम्हारे पति का किसी के साथ अफेयर चल रहा है तुम मिलने आओ फिर पूरी जानकारी देता हूं। उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।

3. एसिड अटैक का एक मामला झारखंड के रांची से भी सामने आया है। जहां पति ने अपनी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर तेजाब फेंक दिया। घटना रांची में कांटाटोली के मौलाना आजाद कॉलोनी की है। इसमें पत्नी का चेहरा, गर्दन और छाती पूरी तरह झुलस गई है।

क्या है दिल्ली एसिड अटैक का पूरा मामला

आज सुबह ही दिल्ली के द्वारका इलाके से दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर करीब सुबह 9 बजे मोहन गार्डन के पास छात्रा पर तेजाब फेंकने की सूचना मिली। छात्रा की उम्र 17 साल है। वह 12 कक्षा की छात्रा है। छात्रा पर दो युवकों ने तेजाब फेंका है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने लिखा कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका है। हमारी टीम मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें? छात्रा के परिजनों ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ सुबह 7 बजकर 29 मिनट पर घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। दोनों बच्चियां घर से कुछ दूरी पर ही पहुंची थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवकों ने चेहरे पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए।

Tags

Next Story