राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद नासिक पुलिस का एक्शन, अजान के वक्त नहीं होगा हनुमान चालीसा का पाठ

महाराष्ट्र (Maharashtra) में नव निर्माण सेना (Nav Nirman Sena) के चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की अपील की। इसके बाद अब नासिक पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक्शन लिया है। नासिक पुलिस ने 3 मई तक सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति लेने का आदेश जारी कर दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में नासिक सीपी दीपक पांडे ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों को 3 मई तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति लेनी होगी। 3 मई के बाद यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, 3 मई के बाद मनसे ने लाउडस्पीकर पर दिन में 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल का कहना है कि हमने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी है। राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुंबई पुलिस आयुक्त के साथ राज्य के डीजीपी सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर दिशा-निर्देश तैयार करेंगे। ये दिशा-निर्देश अगले 1-2 दिनों में जारी होगी।
दरअसल, महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मनसे लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध कर रही है। बीती दिनों ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक रैली के दौरान ऐलान किया था कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटते हैं तो फिर पूरी अजान में हनुमान चालीसा बजाएंगे। बीते कुध दिनों से देश में हिंसा की खबरों की वजह से एक अलग ही माहौल बना रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS