Prakash Raj Ponzi Scam: एक्टर प्रकाश राज को ED ने किया तलब, 100 करोड़ के घोटाले से कनेक्शन

Prakash Raj: बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आ रही है। प्रकाश राज को प्रणव ज्वैलर्स (Pranav Jewelers) मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने पोंजी स्कीम (Ponzi Scheme) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता प्रकाश राज को समन जारी किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने एक्टर प्रकाश राज को तिरुचिरापल्ली स्थित प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ कथित 100 करोड़ रुपये के पोंजी स्कीम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि ईडी ने 20 नवंबर को प्रणव ज्वैलर्स से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा था। ईडी ने इस छापेमारी में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, 23.70 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 11.60 किलोग्राम के सोने के आभूषण बरामद किए थे।
ED has conducted searches on 20.11.2023 under the provision of PMLA, 2002 in the case of a Ponzi Scheme run by certain accused persons in the name of entity M/s Pranav Jewellers. During the searches, various incriminating documents, unexplained cash of Rs 23.70 lakh, bullion/…
— ED (@dir_ed) November 22, 2023
ईडी ने इस संबंध में छापेमारी के बाद प्रकाश राज को समन जारी किया है, क्योंकि एक्टर प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। ईडी ने उन्हें अगले सप्ताह चेन्नई में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि इससे पहले बुधवार यानी 22 नवंबर को ईडी ने एक जारी किया था।
ईडी ने अपने बयान में कहा कि जांच से पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य ने उच्च रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये एकत्र किए। इसको लेकर ही त्रिची में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद ये मामला ईडी की जांच के दायरे में आ गया।
यह भी पढ़ें:- अपने Struggle Period को याद कर रो पड़े सनी देओल, बोले- मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS