अधीर रंजन चौधरी बोले- किसान का मुद्दा बन चुका है गंभीर, पाकिस्तान भी दखल देने की कर रहा कोशिश

अधीर रंजन चौधरी बोले- किसान का मुद्दा बन चुका है गंभीर, पाकिस्तान भी दखल देने की कर रहा कोशिश
X
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है। इसमें पाकिस्तान भी दखल देने की कोशिश कर रहा है।

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 20वें दिन भी लगातार जारी है। इसे लेकर विपक्ष केंद्री की मोदी सरकार पर हमलावर है। कृषि कानून को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है। इसमें पाकिस्तान भी दखल देने की कोशिश कर रहा है।

इन सब को देखते हुए मैंने यह गुहार लगाई थी कि संसद का सत्र बुलाया जाए और किसानों के मुद्दों के ऊपर चर्चा कर हल निकाला जाए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सरकार नहीं चाहती किसी भी हालत में सदन चले। सदन चलते ही किसानों के मुद्दे सामने आ जाएंगे।

संसद का शीतकालीन सत्र इस बार नहीं बुलाया जाएगा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार ने आज कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र इस बार नहीं बुलाया जाएगा। सरकार अब सीधा जनवरी में संसद का बजट सत्र बुलाएगी।

केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, अधीर रंजन चौधरी को संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के लिए उनके पत्र के जवाब में इस बार की पुष्टि की है। जोशी द्वारा अधीर रंजन चौधरी को लिखे एक पत्र के अनुसार, सरकार जनवरी में बजट सत्र को शुरू कर सकती है।

जोशी ने कांग्रेस नेता को लिखे अपने पत्र में कहा, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने शीतकालीन सत्र बुलाने को लेकर अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 बजट सत्र के लिए उपयुक्त है।

Tags

Next Story