अधीर रंजन समेत कांग्रेस सांसदों ने की दिल्ली पुलिस की ओम बिरला और वैंकेया नायडू से शिकायत, लगाया ये आरोप

कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू से मुलाकात की और दिल्ली पुलिस की लिखित में शिकायत की। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालने का ऐलान किया लेकिन पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय को ही छावनी में तब्दील कर दिया। वहीं अभी भी 3 दिनों से ईडी पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को शिकायत पत्र लिखकर आरोप लगाया कि दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के विरोध के दौरान पुलिस ने उन पर हमला किया था। इसे पुलिस की मनमानी बताया।
We have given our complains to the Hon'ble Chairman of the RS on the manner in which police have attacked us in the last 3 days. They have assaulted MPs, they have detained them without written orders, and denied them food & water.
— Congress (@INCIndia) June 16, 2022
:Shri @PChidambaram_IN pic.twitter.com/j3icZpTJvf
ईडी अधिकारियों द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के हजारों नेता और सैंकड़ों समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और केंद्र पर बदले की राजनीति का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर विपक्ष पर बदले की राजनीति का आरो लगाते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS