जम्मू-कश्मीर : स्थानीय नेताओं की नजरबंदी से रिहाई पर राज्यपाल के सलाहकार का बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर : स्थानीय नेताओं की नजरबंदी से रिहाई पर राज्यपाल के सलाहकार का बड़ा बयान
X
जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के समाप्त किए जाने के 2 महीने बाद स्थानीय नेताओं को नजरबंद किए जाने को लेकर राज्यपाल सतपाल मलिक के सलाहकार फारुक खान का बड़ा बयान सामने आया है।

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के समाप्त किए जाने के 2 महीने बाद भी वहां की स्थिति समान्य नहीं हुई है। घाटी के नेताओं को अभी भी नजरबंद करके रखा गया है। नजरबंद किए गए नेताओं की रिहाई को लेकर प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार का बड़ा बयान समाने आया है।

राज्यपाल के सलाहकर फारुक खान (Farooq Khan) ने कहा कि हर नेता को नजरबंदी से रिहा किया जाएगा। पर रिहाई के पहले उनकी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि नेताओं को नजरबंद रखने की तय समय सीमा बीते मंगलवार को खत्म हो गई।

पुलिस ने सभी नेताओं से नजरबंदी हटाने की जानकारी दे दी है। बताया जा रहा कि प्रदेश में कुछ समय बाद बीडीसी चुनाव है जिसके कारण नेताओं को नजरबंद से मुक्त रखा गया है। अब यह पार्टी की राजनीतिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं।

बताते चलें कि सुरजीत सिंह सलाथिया, जावेद राणा, रमन भल्ला, सज्जाद किचलू, विकास रसूल तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेंद्र सिंह राणा को नजरबंद किया था। इन्हें कहीं भी जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती थी। पार्टी के ऑफिस तक जाने की अनुमति नहीं थी।

सभी के घर के बाहर सादे ड्रेस में पुलिस तैनात किए गए थे। जो नजरबंद किए गए नेताओं की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते थे। अब जब नजरबंदी हट गई है तो प्रशासन ने इन नेताओं को सख्त आदेश दिया है कि किसी भी तरह से कोई भी विवादित बयान न दे, शान्ति सौहार्द का पूरा खयाल रखें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story