आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ वकीलों ने दायर की याचिका, सीएम पद से हटाने की मांग

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ दो वकीलों ने याचिका दायर की है। इस याचिका में जगन मोहन रेड्डी को सीएम पद से हटाने की मांग की गई है। बता दें कि आंध्रप्रदेश के सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमन्ना पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
दो वकीलों ने दायर की है याचिका
जानकारी मिल रही है कि जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ दो वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि सीएम ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमन्ना के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया था। साथ ही ये भी कहा था कि वो चंद्रबाबू नायडू के साथ मिलकर उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने उनकी बेटियों के खिलाफ भी जमीनों के खरीद-फरोख्त के मामले में चीफ जस्टिस से शिकायत की थी। न्यायपालिका के वकीलों और जजों का कहना है कि इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जज पर किसी सीएम ने इस तरह से आरोप लगाए गए हैं।
पत्र में ये लिखा था
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को 8 पन्नों का पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एन वी रमन्ना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चंद्रबाबू नायडू के साथ मिलकर मौजूदा सरकार को गिराने की कोशिश की।
कौन हैं जस्टिस एनवी रमन्ना
चंद्रबाबू नायडू के आंध्रप्रदेश सीएम के कार्यकाल के दौरान जस्टिस रमन्ना आंध्रप्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल थे। 27 जून 2000 में वो आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट में स्थाई जज के तौर पर नियुक्त किए गए। इसके बाद 2013 में 13 मार्च से 20 मई तक आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट में एक्टिंग सीजे रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS