Aero India 2023: पीएम मोदी ने एयरो इंडिया शो में कहा- अमृतकाल का भारत फाइटर पायलट, जानें अपने भाषण में और क्या बोले

Aero India 2023: पीएम मोदी ने एयरो इंडिया शो में कहा- अमृतकाल का भारत फाइटर पायलट, जानें अपने भाषण में और क्या बोले
X
Aero India 2023: कर्नाटक में आज एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि अमृत काल का भारत एक फाइटर पायलट की तरह तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है।

Aero India 2023: कर्नाटक में सोमवार को एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम मोदी ने एयरो इंडिया स्मारक टिकट भी जारी किया। इस उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा की यह रक्षा के लिए एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी तकनीक, मार्केट और सतर्कता को कठिन माना जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है 2024-2025 तक एयरो के निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर करीब 5 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए।

पीएम ने कहा - अमृत काल का भारत फाइटर पायलट की तरह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि अमृत काल का भारत एक फाइटर पायलट की तरह तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को ऊंचाइयों को छूने से डर नहीं लगता। पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत तेज और आगे की सोचता है साथ जल्दी से फैसला भी लेता है। लेकिन भारत की रफ्तार चाहे जितनी तेज हो वो हमेशा जमीन से ही जुड़ा रहता है।

12वीं सदी का नया भारत कोई मौका नहीं खोएगा

पीएम ने कहा की भारत का सामर्थ्य और संभावनाओं का प्रमाण हमारी सफलता दे रही है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया की सफलता का प्रमाण आकाश में गर्जना करते तेजस। पीएम ने कहा कि अब भारत 21वीं सदी का हो गया है, अब कोई मौका नहीं खोएगा। मोदी ने कहा कि जब कोई देश अपनी नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ता है, तो उस देश की व्यवस्था भी नई सोच के साथ बदलने लगती है। आज का ये कार्यक्रम देश की नई सोच को भी चिन्हित करता है। आज का कार्यक्रम एक शो नहीं, बल्कि ये भारत का आधार भी है।

Tags

Next Story