Shraddha Murder Case: आफताब ने नार्को टेस्ट में कबूला श्रद्धा हत्याकांड, कई राज से उठाया पर्दा

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर रोजाना नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोपी आफताब ने जहां पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान अपना जुर्म कबूल किया था, वहीं आज दो घंटे चले नार्को टेस्ट में भी कबूला है कि उसने श्रद्धा की हत्या की थी। यही नहीं, उसने यह भी बताया कि उसने श्रद्धा के मोबाइल और कपड़े कहां फेंके। फोरेंसिक साइंस लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता का कहना है कि इस खुलासे से आफताब के खिलाफ केस और मजबूत होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में बंद आफताब को आज सुबह 8:40 बजे रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंची। यहां उसका नार्को टेस्ट होना था। नार्को टेस्ट से पहले आफताब की सामान्य जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह ठीक दस बजे नार्को टेस्ट शुरू हुआ और करीब 2 घंटे के बाद खत्म हो गया। फोरेंसिक साइंस लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि नार्को टेस्ट में आफताब ने अपना जुर्म कबूला है। अगर आवश्यकता पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज के टेस्ट के सभी पैरामीटर पूरे किए गए हैं। नार्को टेस्ट के दौरान फोरेंसिक लैब रोहिणी के साइकोलॉजिस्ट, फोटो एक्सपर्ट और अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर आदि मौजूद रहे।
Sharddha murder case | FSL team & team from Ambedkar Hospital conducted the narco test (of Aftab Poonawala) & it went on for over 2 hrs. Team had psychologist from forensic lab Rohini, photo expert & doctors from Ambedkar Hospital: Asst Dir, Forensic Science Lab, Rohini, S Gupta pic.twitter.com/e6o5weVC2r
— ANI (@ANI) December 1, 2022
पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी
आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में भी श्रद्धा हत्याकांड कबूला था। हालांकि इस पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है। बताया जा रहा है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद भी सामान्य व्यवहार कर रहा था। सूत्रों का कहना है कि आफताब को हिंदी से ज्यादा इंग्लिश पर भरोसा है कि वो इस लैंग्वेज से जांच टीमों को गुमराह कर सकता है। उसने नार्को टेस्ट के दौरान ज्यादातर सवालों का जवाब इंग्लिश में दिया ताकि उसका झूठ पकड़ा न जा सके।
बहरहाल, सूत्र बता रहे हैं कि उसने पालीग्राफी टेस्ट की तरह नार्को टेस्ट में भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने श्रद्धा के कपड़े कहां फेंके, मोबाइल कहां फेंका समेत कई सवालों का जवाब दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित कर लेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS