छपरा के बाद सीवान में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 16 आरोपी गिरफ्तार

छपरा के बाद सीवान में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 16 आरोपी गिरफ्तार
X
बिहार में छपरा के बाद सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब दस लोगों का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों की गिरफ्तार किया है।

बिहार (Bihar) में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। सिवान जिले के लकरी नवीगंज ओपी क्षेत्र के बाला गांव में रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, करीब दस लोगों का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में डीएम अमित कुमार पांडे ने एक बयान भी जारी किया है। जिसके अनुसार, मृतकों की पहचान जनक बीन, धुरेन्द्र माझी, राजेश प्रसाद, पड़ौली निवासी लछन देव राम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बाला गांव में कुछ लोगों के अचानक स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पटना जाने के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की रात सदर अस्पताल पहुंचकर करीब एक घंटे तक जांच की। उन्होंने कहा फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है। इसके साथ ही करीब दस लोगों की तबीयत खराब है। जिनका इलाज अभी चल रहा है।

डीएम ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। हालांकि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि मौत जहरीली शराब पीने के चलते हुई है। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में उन्होंने बताया कि ये लोग कुछ गलतियां कर रहे थे जिसके चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले भगवानपुर थाना इलाके में भी जहरीली शराब पीने से करीब पांच लोगों की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि बिहार में बीते दिनों भी जहरीली शराब के कारण 70 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद इस मामले को लेकर बिहार सरकार पर कई सवाल उठे थे। दिसंबर 2022 में ही छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से 70 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया था।

Tags

Next Story