पेट्रोल-डीजल के बाद पीएनजी-सीएनजी के भी बढ़े दाम, जानें नया रेट

देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी- PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम भी बढ़ गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited- IGL) ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है। वहीं पीएनजी (PNG) की कीमत में 1 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपये से बढ़कर 37.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। नई कीमत 24 मार्च यानी आज से लागू हो गई हैं।
सीएनजी रिटेल प्राइस
* राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम
* नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 61.58 रुपये प्रति किलोग्राम
* मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं शामली में 66.26 रुपये प्रति किलोग्राम
* गुरुग्राम में 67.37- रुपये प्रति किलोग्राम
* रेवाड़ी में 69.48 रुपये प्रति किलोग्राम
* करनाल और कैथल में 67.68 रुपये प्रति किलोग्राम
* कानपुर, हमीरपुर और फतेनपुर में 70.82 रुपये प्रति किलोग्राम
* अजमेर, पाली और राजसमंद में 6931 रुपये प्रति किलोग्राम
Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of Compressed Natural Gas (CNG) in Delhi by Rs 1 per Kg to Rs 59.01 per Kg. The new price will come into effect from today, March 24. pic.twitter.com/DGTGdr3CAl
— ANI (@ANI) March 24, 2022
घरेलू पीएनजी रिटेल प्राइस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS