पंजाब के बाद कपूरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया, आरोपी की पिटाई के बाद मौत

पंजाब (Punjab) में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib) मे शनिवार को हुई बेअदबी के बाद अब कपूरथला (Kapurthala) में भी बेअदबी का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपूरथला के गांव निजामपुर (Nijampur) पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) में लगे निशान साहिब का आज सुबह तड़के 4 बजे बेदअबी का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा साहिब में नितनेम करने पहुंची संगत (sangat) ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा और उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
संगत ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के कहा है कि उनकी नौ लोगों की टीम दिल्ली (Delhi) से आई है। पुलिस (Police) ने सिख जत्थेबंदियों (Sikh Jathebandis) के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ाकर एक रूम में बंद कर दिया है। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख (SSP Harkamalpreet Singh Khakh), एसपी-डी जगजीत सिंह सरोआ, एसपी ट्रैफिक जसवीर सिंह, डीएसपी सरवन सिंह बल समेत भारी पुलिस बल (Police Force) मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं गुस्साए सिख संगठनों ने रोड जाम कर दिया है और पुलिस व सिख जत्थेबंदियों के बीच तनाव बना हुआ है।
सिख जत्थेबंदियां आरोपी को खुद सजा देने पर तुले हैं। बताया जा रहा है कि वहीं कमरे के बाहर खड़े एसएसपी उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने के लिए उन्हें समझा रहे हैं। सिख संगठनों के एक प्रतिनिधि ने वीडियो वायरल करके पंजाब भर से सिख संगत को गांव निजामपुर के गुरुद्वारा पहुंचने की अपील की है। रिपोर्ट है कि पिटाई की वजह से आरोपी की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS