GOA : शपथ लेने के बाद प्रमोद सावंत ने रोजगार के नए अवसरों का दिया आश्वासन, कही ये बड़ी बात

गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने आश्वासन दिया है कि नवगठित सरकार तटीय राज्य में रोजगार के अवसर प्रदान करने पर प्राथमिक ध्यान देने के साथ विकास के लिए काम करेगी। प्रमोद सावंत ने आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Stadium) में लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
मीडिया से बात करते हुए सावंत ने कहा, "गोवा भविष्य में देश का नंबर 1 राज्य बनेगा। हम राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रोजगार के अवसर और काम प्रदान करेंगे। इसके अलावा, हम यहां खनन गतिविधियों को भी फिर से शुरू करेंगे जिससे स्वचालित रूप से वृद्धि होगी युवाओं को रोजगार मिलेगा।" इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने प्रमोद सावंत को एक बार फिर गोवा के सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
हम गोवा के दूसरे कार्यकाल में रोजगार सृजन, पर्यटन, खनन गतिविधियां को फिर से शुरू करने पर काम करेंगे: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत pic.twitter.com/IpkuSGeFl0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2022
फडणवीस ने ट्वीट किया गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर प्रमोद सावंत (PramodPSawant) को बहुत-बहुत बधाई! मैं मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाली पूरी टीम को भी बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि माननीय पीएम नरेंद्र मोदी (narendramodi) जी और प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के नेतृत्व में आप सभी कड़ी मेहनत करेंगे। वही उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा "मैं बहुत खुश हूं कि बीजेपी (bjp) ने गोवा में एक बार फिर सरकार बनाई है। पार्टी गोवा को एक स्थिर और सक्षम सरकार देगी।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS