Asad के एनकाउंटर पर फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद, बोला- यह सब मेरी वजह से हुआ, पुलिस से लगाई ये गुहार

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद के फरार बेटे असद की यूपी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आज गुरुवार को अतीक के बेटे असद और एक शूटर को ढेर कर दिया है। बेटे के एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद अतीक रोने लगा और कहा कि इसका जिम्मेदार मैं हूं।
बेटे असद की मौत के बाद अतीक अहमद ने कहा कि बेटे की मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। यह सब मेरी वजह से हुआ है। प्रयागराज कोर्ट से नैनी सेंट्रल जेल ले जाए जाने के दौरान अतीक अहमद ने सवाल किया कि मेरे बेटे को कहां पर दफनाया जाएगा। मैं अपने बेटे की मिट्टी में जाना चाहता हूं। अतीक ने प्रशासन से गुजारिश की कि बेटे की मिट्टी में जाने की व्यवस्था कराई जाए।
यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अब तक 4 शूटरों का एनकाउंटर हुआ है। इससे पहले अरबाज और विजय उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर हुआ था। इनके बाद अब असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ है। बता दें कि पुलिस को इस मामले में अरबाज और विजय उर्फ उस्मान चौधरी के एनकाउंटर के बाद अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी। इसमें असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया गया। अब पुलिस को तीन शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश है।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से अतीक अहमद का बेटा असद फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ ने आज गुरुवार को उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS