केंद्र के बाद इन राज्यों की सरकार ने पेट्रोल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी, जानें कहां कितनी हुए Petrol-Diesel के दाम

दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की बढ़ती कीमतों में कटौती कर केंद्र सरकार (central government) ने आम आदमी को रहत दी है। केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने ईंधन की कीमतों में कमी की है। चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) और गोवा (goa) के साथ ही त्रिपुरा, मणिपुर, असम, बिहार, कर्नाटक और गुजरात की सरकार ने राहत की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश और गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव ( assembly election 2022) होने है। जिसके मद्देनजर यूपी और गोवा ने सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का ऐलान किया है। तो वही बिहार सरकार ने सबसे कम कटौती की है। यूपी की योगी सरकार (yogi government) ने पेट्रोल और डीजल पर वैट 12 रुपये प्रति लीटर काम किया है।
तो वही गोवा, कर्नाटक, त्रिपुरा और असम की सरकारों ने दोनों ईंधनों को और अधिक किफायती बनाने के लिए करों में और कटौती की। इन राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में सात-सात रुपये की कटौती की घोषणा की है, जिससे डीजल की कीमत में 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। वही बिहार सरकार ने पेट्रोल पर 1 रुपये 30 पैसे और डीजल पर एक रुपये 90 पैसे वैट में कटौती की है।
पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 3, 2021
पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी।
इसी के चलते बिहार की जनता को पेट्रोल पर 6.30 रुपये और डीजल पर 11.90 रुपये सस्ता मिलेगा। इसी बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ( jai ram thakur) ने भी ऐलान किया है कि राज्य सरकार जल्द ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के लिए एक अधिसूचना जारी करेगी। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा "पहाड़ी राज्य हिमाचल में परिवहन के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, इसलिए जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा। राज्य सरकार जल्द ही पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने की घोषणा करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS