West Bengal: बंगाल के मालदा में दो महिलाओं को अर्धनग्न कर पीटा, बीजेपी ने ममता पर किया तीखा वार

West Bengal: अभी मणिपुर (Manipur) की घटना से देश में शांति का माहौल भी पैदा नहीं हुआ था। वहीं, इसी तरह की एक और घटना पश्चिम बंगाल के मालदा (Malda) में सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल के मालदा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media) पर सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं को पीटते और अर्धनग्न कर घुमाते हुए दिखाया गया है। इन महिलाओं पर आरोप है कि इन दोनों को चोरी करने के आरोप में लोगों ने पकड़ लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला है।
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तकरीबन तीन से चार दिन पहले की है। मालदा के पाकुआहट में स्थानीय लोगों ने चोरी के संदेह में दो महिलाओं को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। हालांकि, बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है क्योंकि मामले में किसी की तरफ से भी शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
बीजेपी ममता समेत पूरे विपक्ष पर हमलावर
भाजपा ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं से अभद्रता और बदसलूकी पर समूचे विपक्ष को घेरा है। बीजेपी का कहना है कि चाहे मणिपुर हो या फिर कोई अन्य राज्य, महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर सभी राज्यों को नसीहत दी थी कि अपने यहां कानून व्यवस्था को मजबूत रखें। हालांकि बंगाल से सामने आई ताजा खबर के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी को फिर से घेर लिया है।
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पर ट्वीट कर लिखा कि यह खौफनाक घटना 19 जुलाई की सुबह को घटित हुई है। उन्होंने कहा कि महिला सामाजिक रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदाय से संबंध रखती थी और भीड़ उनके खून की प्यासी थी। इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी का दिल टूट जाना चाहिए था और इस मामले पर बंगाल की गृह मंत्री होने के नाते भी उनको कार्रवाई करनी चाहिए थी। हालांकि, उन्होंने कुछ भी करने का फैसला नहीं किया है। ममता बनर्जी ने ना तो इस घटना की निंदा की है और ना ही कोई दुख व्यक्त किया है। यह उनके सीएम होने की विफलता को भी उजागर करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS