उत्तराखंड और यूपी के बाद दिल्ली में कांवड़ यात्रा पर रोक, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

उत्तराखंड और यूपी के बाद दिल्ली में कांवड़ यात्रा पर रोक, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
X
डीडीएमए के द्वारा जारी किए गए आदेश में साफ कहा गया है कि 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर इस साल रोक रहेगी।

देश की राजधानी में भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। इससे पहले उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना को देखते हुए इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांवड़ यात्रा पर रोक को लेकर औपचारिक आदेश जारी किया है।

डीडीएमए के द्वारा जारी किए गए आदेश में साफ कहा गया है कि 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर इस साल रोक रहेगी। कांवड़ यात्रा से संबंधित उत्सव, जुलूस या सभा को दिल्ली में आयोजित नहीं किया जाएगा।

जबकि इससे पहले उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक दी थी। सबसे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री बनते ही कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने का फैसला लिया। जबकि यूपी सरकार ने यह फैसला लेने में काफी देर लगा थी। पहले सरकार ने कहा कि कांवड़ यात्रा को राज्य में मंजूरी दी जारी है सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके बाद जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्टीकरण मांगा तो कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया।

अब दिल्ली में भी इसी कड़ी में डीडीएमए की ओर से यह अहम फैसला जारी किया गया है। कोरोना काल में कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना किसी भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। यही वजह है कि अब राज्य सरकारें कांवड़ यात्रा को एक-एक करके रद्द करने का फैसला जारी कर रही हैं। हरियाणा और राजस्थान सरकार भी कांवड़ यात्रा को रद्द कर सकती हैं।

Tags

Next Story