Agnipath Scheme: भारतीय सेना में शामिल हुआ जम्मू-कश्मीर से अग्निवीरों का पहला बैच, 1 से होगी ट्रेनिंग शुरू

भारत सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत कई राज्यों के युवा 'अग्निवीर' बनकर देश सेवा करने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से चुने गए 'अग्निवीरों' (Agniveer) का पहला बैच आज यानी 26 दिसंबर को प्रशिक्षण के लिए भारतीय सेना में शामिल हो गया है।
बता दें कि इसी साल 14 जून को अग्निपथ योजना शुरू की गई थी। इसी के तहत जम्मू-कश्मीर में ही शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन आदि की प्रक्रिया पूरी होने पर लगभग 200 उम्मीदवारों का चयन किया गया।
अग्निवीर बनाने के लिए उन्हें 24 दिसंबर, 2022 को सेना भर्ती कार्यालय, श्रीनगर से भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंटों के लगभग 30 प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया था। उसके बाद चुने हुए उम्मीदवार 25 से 30 दिसंबर 2022 के बीच प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही उनका प्रशिक्षण 1 जनवरी 2023 से शुरू होगी। इसको लेकर सरकार की ओर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। जिसमें कहा गया कि 14 जून को शुरू की गई अग्निपथ योजना, सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए एक जरूरी स्कीम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS