Agneepath Recruitment Scheme: भारी विरोध के बाद अग्निवीरों में भर्ती का जोश, वायुसेना को मिले 3 दिन में 56,960 आवेदन

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को लेकर मचे बवाल के बाद सबसे पहले भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। लेकिन इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में भर्ती के सिर्फ 3 दिनों के अंदर 56 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं।
भारतीय वायुसेना ने रविवार तक अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 56,960 आवेदन मिले। जबकि कई राज्यों में इस योजना को लेकर भारी विरोध के बाद शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरु होने के 3 दिनों के अंदर इतने आवेदन मिले।
आईएएफ ने ट्वीट कर बताया कि 56960 आवेदन आज तक मिले हैं, अग्निपथ भर्ती आवेदन की प्रक्रिया के तहत भविष्य के अग्निवीरों ने अप्लाई किया। भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख 5 जुलाई है। अधिक जानकारी के लिए आप आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर https://agnipathvayu.cdac.in जा सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई हिस्सों में इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान किया गया। जिसके बाद सरकार ने कहा कि साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवा 4 साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती होंगे और इसमें से 25 फीसदी बाद में नियमित किया जाएगा। सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था। साथ ही, बाद में उनकी सेवानिवृत्ति पर, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा में उनके लिए वरीयता जैसे कई कदमों की घोषणा की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS