अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, सेना ने बताया परिजनों को मिलेंगे 1.13 करोड़ रुपये

Agniveer Akshay Laxman Martyr: अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण का पार्थिव शरीर बुलढाणा जिले के पिंपलगांव सराय गांव में उनके आवास पर पहुंच गया है। पूरा गांव गम में डूबा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। आज सोमवार को अग्निवीर लक्ष्मण को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग उनके आवास पर भी एकत्र हुए। बता दें कि लद्दाख के सियाचिन में ऊंचे बर्फीले पर्वतों के बीच अक्षय लक्ष्मण की तैनाती हुई थी। वहीं, अक्षय लक्ष्मण ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। अक्षय लक्ष्मण का मात्र नौ महीने सेना में सेवा देने के बाद 20 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
ग्रेजुएट थे अग्निवीर लक्ष्मण
जानकारी के मुताबिक, अग्निवीर लक्ष्मण के परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटी बहन हैं। इस बीच मीडिया से बातचीत में अग्निवीर अक्षय के पिता ने कहा कि बेटे ने बीकॉम की पढ़ाई की थी। वह सेना में भर्ती होना चाहता था। मैंने उससे आखिरी बार 20 अक्टूबर को बात की थी। उसने मुझसे कहा था कि यहां सब कुछ ठीक है।
अग्निवीर स्कीम पर सियासत गरम
अग्निवीर स्कीम को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने ट्विट कर कहा कि अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण के परिवार को एक करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद की जाएगी। सेना ने लिखा कि सोशल मीडिया पर कई गलत मैसेज लिखे जा रहे हैं। इसलिए यहां साफ करना जरूरी है कि मृतक सैनिक के परिवार को नियमों के मुताबिक उपयुक्त आर्थिक सहायता दी जाती है।
बीजेपी ने राहुल गांधी का किया पलटवार
राहुल गांधी के इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर किए। इसलिए वे बैटल कैजुअल्टी के तहत मिलने वाली मदद के पात्र हैं। उनके परिवार को पूरी सहायता दी जाएगी। अमित मालवीय ने आगे लिखा कि फेक न्यूज फैलाना बंद कीजिए। आप प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं, तो प्रधानमंत्री जैसा आचरण करने की कोशिश कीजिए।
परिजनों को कितनी राशि दी जाएगी?
अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण के शोक संतप्त परिवार के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए, भारतीय सेना ने बीते दिन रविवार को परिजनों को मुआवजे पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह "सैनिक की सेवा के प्रासंगिक नियमों और शर्तों द्वारा शासित है। सेना बताया कि गवते अक्षय लक्ष्मण के परिजन को कुल मिलाकर 1.13 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि दी जाएगी। इसमें से 48 लाख रुपये अंशदायी बीमा के तौर पर दिए जाएंगे।
इसके अलावा अनुग्रह राशि के तौर पर शहीद के परिवार को 44 लाख रुपये मिलेंगे। अग्निवीर योजना के जरिए दिए गए योगदान के बदले जो सेवा निधि (30 फीसदी) है, उस राशि को भी परिजनों को दिया जाएगा। मृत्यु की तारीख से चार साल की सेवा पूरी होने तक की पूरी सैलरी का पैसा भी दिया जाएगा। ये राशि 13 लाख रुपए है। इसके अलावा आर्म्ड फोर्सेस बैटल कैजुअल्टी फंड से 8 लाख रुपए दिए जाएंगे। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की ओर से तत्काल 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें:- UP Politics:SP कार्यालय के बाहर 'भावी पीएम अखिलेश' का होर्डिंग, BJP ने कसा तंज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS