AIIMS के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान, वैक्सीन लेने के बाद लोगों ने बरती लापरवाही

भारत में लगातार कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच एक खबर वायरल हो रही है कि कोरोना टीका लगवाने के बाद भी लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया। हर दिन देश में 2 लाख केस सामने आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हम भीड़ को इकट्ठा होने से जितना रोक पाए उतना ही बेहतर होगा। कहीं न कहीं लोगों की लापरवाही की वजह से वैक्सीन के बाद भी लोग संक्रमित हुए। कोरोना काल में भी धार्मिक गतिविधियां और चुनाव प्रचार चल रहे हैं। ऐसे में हमें समझना होगा कि जीवन बहुत मुल्यवान है। हम इसे सीमित तरीके से कर सकते हैं।
उनहोंने साफ कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों ने लापरवाही बरती है। जिसकी वजह से वो संक्रमण की चपेट में आए हैं। जनवरी-फरवरी में कोरोना टीकाकरण शुरू होने के बाद लोगों ने कोविड नियमों का पालन सही तरीके से नहीं किया। जिसकी वजह से मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। हमें भीड़ वाली जगहों पर सावधन रहना होगा और धार्मिक गतिविधियां सीमित रूप से मनानी होंगी।
एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने साफ किया है कि कोरोना फैलने के दो मुख्य कारण हैं। सबसे पहला है कि कोविड नियमों की अनदेखी और दूसरा एक बड़ा स्पाइक। धार्मिक भावनाएं भी आहत न हों और कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर का भी पालन हो सके। बीते 24 घंटों के दौरान 2,34,692 नए मामले सामने आए। जिसमें से 1,341 लोगों की मौत हो गई। हालांकि 1,23,354 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS