ओवैसी बोले- भाजपा मुस्लिम पहचान के खिलाफ, 'सबका साथ, सबका विकास' की बातें जुबानी, देखिये वीडियो

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अर्थात एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी मुस्लिमों की पहचान खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) एक तरफ 'सबका साथ और सबका विकास' की बात करते हैं, लेकिन यह सब जुबानी बातें हैं। यही नहीं ओवैसी ने ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (UK New PM) बनने पर भी अपने उस बयान को दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हलाल मांस खतरा है, मुसलमान की दाढ़ी खतरा है, मुसलमान की टोपी खतरा है, भाजपा मुस्लिम पहचान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका साथ... लेकिन ये सब जुबानी बातें हैं। लेकिन ये जो ग्राउंड में हो रहा है...ये हो रहा है... नूपूर शर्मा बोले.. फिर एक सांसद बोला उनका बहिष्कार करो... ये ही बीजेपी का असली एजेंडा है कि मस्लिमों की पहचान खत्म हो... ये हलाल की बात करते हैं क्योंकि करप्शन का हलाल करती है।
#WATCH हलाल मांस ख़तरा है, मुसलमान की दाढ़ी ख़तरा है, मुसलमान की टोपी ख़तरा है, भाजपा मुस्लिम पहचान के ख़िलाफ है। दिल्ली में प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन ये सब ज़बानी बातें हैं: AIMIM सांसद व प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कर्नाटक pic.twitter.com/3pcQFhSr2M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
हिजाब पहनने वाली बनेगी भारत की प्रधानमंत्री
ओवैसी से सवाल पूछा गया कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं और वो हिंदू भी हैं, तो इस पर उन्होंने अपना बयान दोहराया। उन्होंने कहा कि मैंने तो बोला है ना इंशाअल्लाह मेरी जिंदगी में या मेरी जिंदगी के बाद हिजाब पहनने वाली लड़की हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री बनेगी।
एनआरसी का मुद्दा उठाया
ओवैसी ने आज ट्वीट कर एनआरसी (NRC) का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने लिखा, 'मोदी सरकार की नीति मुसलमानों को संदेह की नजर से देखने की है। अकेले मुसलमान ही 'प्रोफाइल' क्यों? हिंदू समुदाय भी सीमावर्ती क्षेत्रों के पास रहते हैं, क्या उन्हें प्रोफाइल किया जा रहा है? यह पिछले दरवाजे से एनआरसी है।' उन्होंने आगे लिखा, 'पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ काम करने के लिए गैर-मुसलमानों को गिरफ्तार किए जाने के कई मामले सामने आए हैं। इसमें सुरक्षाकर्मी और यहां तक कि एक बीजेपी पदाधिकारी भी शामिल है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS