असदुद्दीन ओवैसी बोले- योगी की हो जाएंगी नस्लें तबाह, नहीं बदलेगा हैदराबाद का नाम

हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखने वाले योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की नस्लें तबाह हो जाएंगी पर हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में अपने समर्थकों से कहा था कि अब चुनाव हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है। अगर तुम हैदराबाद का नाम नहीं बदलाना चाहते तो मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के लिए वोट करो।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा नाम बदलना चाहती है, तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नहीं। असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी से पूछा कि क्या आपने नाम बदलने का ठेका लिया हुआ है। भाजपा ने इस चुनाव में इतने लोगों को बुला लिया है, अब केवल डोनाल्ड ट्रंप का पहुंचना बाकी रह गया है। अगर ट्रंप भी आ जाएं तब भी कुछ नहीं होगा।
क्योंकि, ट्रंप का भी हाथ थामे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आये थे और कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार लेकिन हुआ क्या वो भी गड्ढे में गिर गए। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने आगे यह भी कहा कि ये लोग लाख जिन्ना-जिन्ना रट लें। पर हमने जिन्ना की मोहब्बत को ठुकराने का कार्य किया है। जो रजाकार थे पाकिस्तान चले गए और जो वफादार थे वो हैदराबाद में रहने लगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS