AIMIM सांसद ने कहा मस्जिद नहीं खुलेंगी तो सड़क पर पढ़ेंगे नमाज़, विपक्ष ने लगाया मुस्लमानों को उकसाने का आरोप

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के सांसद ने खुलेआम महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी है। सांसद का कहना है कि अगर मस्जिद नहीं खोले तो सड़क पर उतरकर नमाज अदा करेंगे। हम 2 सितंबर को राज्य में स्थित सभी मस्जिदों को खोलने का आह्वान करेंगे।
दरअसल, कोरोना महामारी के दौर में करीब सभी राज्यों में धार्मिक स्थलो, मस्जिदों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं, कुछ राज्यों में अभी भी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। हालांकि कई लोगों ने मंदिर और मस्जिद को खोलने को लेकर सरकार से मांग भी की है।
आखिर कब तक करें इंतजार- सांसद इम्तियाज जलील
लेकिन सरकार ने संक्रमण को देखते हुए इसकी इजाजत नहीं दी। इस बीच विपक्षी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के सांसद सीएम उद्धव ठाकरे पर हावी हुए नजर आ रहे हैं। सांसद इम्तियाज जलील का कहना है कि मस्जिद नहीं खुलने पर सड़क पर नमाज पढेंगे।
उनका कहना है कि राज्य में व्यवसाय, कारखाने, बाजार, हाइवे आदि को खोले दिए गए हैं। साथ ही बसें, ट्रेन और उड़ानें भी संचालित हो रही हैं। राजस्व के लिए शराब की दुकानें भी खोल दी गई। शादी समारोह के लिए सीमित लोगों के साथ कार्यक्रम की इजाजत दी गई हैं।
ये सब कुछ खोलने के बाद सिर्फ धार्मिक स्थलों और मस्जिदों को ही आखिर क्यों बंद रखा गया है। इम्तियाज जलील ने कहा कि हम आखिर कब तक इंतजार करेंगे?
सांसद मस्जिद खुलवाने का करेंगे आह्वान
इसलिए मैं तमाम हिंदुओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह मंदिर और पूजा स्थल खुलवाने में जुट जाएं। हम दो सितंबर को राज्य में स्थित तमाम मस्जिदों को खुलवाने का आह्वान करेंगे। सरकार अगर इजाजत दे तो ठीक नहीं तो हम सड़क पर नमाज़ पढ़ेंगे।
इस पर बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के बेटे एनवी सुभाष ने कहा कि AIMIM द्वारा दिया गया अल्टीमेटम हास्यास्पद' है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। इस महामारी के दौर में सांसद का यह टिप्पणी मुसलमानों को भड़काने का काम है।
उनके इस टिप्पणी के लिए सांसद के खिलाफ केस दर्ज किया जाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS