झारखंड मॉब लिंचिंग पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू, ओवैसी ने BJP और RSS पर कसा तंज

झारखंड मॉब लिंचिंग पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू, ओवैसी ने BJP और RSS पर कसा तंज
X
झारखंड में मॉब लिंचिंग से हुई एक शख्स की मौत को बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। मॉब लिंचिंग की घटना पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है।

झारखंड में मॉब लिंचिंग से हुई एक शख्स की मौत को बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। मॉब लिंचिंग की घटना पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है।

मॉब लिंचिंग की घटनाएं नहीं रुकने के लिए भाजपा और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भीड़ की घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं क्योंकि भाजपा और आरएसएस ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत की भावना बढ़ाई है।

उन्होंने आगे कहा कि उन लोगों ने सफलतापूर्वक एक ऐसी मानसिकता बनाई है। जहां मुसलमानों को आतंकवादी, देशद्रोही और गौ-हत्या के रूप में देखा जाता है।

बीते दिन झारखंड में एक मुस्लिम युवक की चोरी करने के शक में भीड़ ने जमकर पिटाई की। भीड़ ने उसको 18 घंटे तक पीटा। जिसके बाद अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत तबरेज अंसारी के नाम से हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story