IAF चीफ धनोआ बोले, हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया पाकिस्तान, हम अपने उद्देश्य में रहे कामयाब

IAF चीफ धनोआ बोले, हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया पाकिस्तान, हम अपने उद्देश्य में रहे कामयाब
X
महीनों बीत जाने के बाद भारतीय वायु सेना चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर कहा कि पाकिस्तान हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया।

महीनों बीत जाने के बाद भारतीय वायु सेना चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर कहा कि पाकिस्तान हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया।

एएनआई के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना हमारे हवाई क्षेत्र में नहीं आया। हमारा उद्देश्य आतंकी शिविरों पर हमला करना था।

उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य हमारी सेना की जगहों को निशाना बनाना था। लेकिन इस बीच हमने अपना सैन्य उद्देश्य हासिल किया। उनमें से किसी ने भी हमारे हवाई क्षेत्र में एलओसी को पार नहीं किया।

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाक के पीओके में बसे आंतकी शिवरों को निशाना बनाया था। जिसके लिए वायुसेना ने पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की और 300 आतंकियों को मार गिराया था। यह हमला बालाकोट में हुआ था।

लेकिन उसके बाद अगले दिन पाकिस्तान एयरक्राफ्ट भारत की सीमा के पास नजर आए। जिसके बाद भारतीय वायुसेना अलर्ट हो गई और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए रवाना हो गई। इस हमले में पाकिस्तान का एफ 16 विमान नष्ट हो गया और भारत को भी नुकसान हुआ।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story