एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Choudhary) ने आज भारतीय वायुसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) का स्थान लिया है। भदौरिया (RKS Bhadauria) आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, वीआर चौधरी अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते रहे हैं। वीआर चौधरी ने बीते दिनों एक वेबिनार मे बोलते हुए साफ तौर से कहा था कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सैटेलाइट वायुसेना की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि भारत में पूरा स्पेस इको-सिस्टम 'सिविल' प्रणाली का है।
इसमें मिलिट्री-भागीदारी की कमी है। ऐसे में देश में सशस्त्र सेनाओं के लिए नेक्सट-जेनरेशन स्पेस टेक्नोलॉजी का अभाव है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सशस्त्र सेनाओं को हाई-ब्रीड वारफेयर के लिए तैयार रहने का अह्वान कर रहो हैं। ऐसे में वीआर चौधरी की नियुक्ती को बहुत अहम माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीआर चौधरी ने बीते साल अगस्त के महीने में भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर पदभार संभाला था। वीआर चौधरी को वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर 29 दिसंबर 1982 में शामिल किया गया था। विवेक राम चौधरी अब तक कई मुख्य पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं।
3,800 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव
लगभग 38 वर्षों के एक विशिष्ट करियर में वीआर चौधरी ने भारतीय वायुसेना की सूची में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। उनके पास मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग 29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों पर परिचालन उड़ान सहित 3,800 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS