आसमान में टकराने से बचे Air India और Nepal Airlines के विमान, तीन कंट्रोलर्स को पद से हटाया, ऐसे टला बड़ा हादसा

आसमान में टकराने से बचे Air India और Nepal Airlines के विमान, तीन कंट्रोलर्स को पद से हटाया, ऐसे टला बड़ा हादसा
X
एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस का विमान आसमान में टकराने से बाल-बाल बच गया। इस संबंध में नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी CAAN का कहना है कि यह एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की लापरवाही की वजह से हुआ है।

एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस का विमान आसमान में टकराने से बाल-बाल बच गया। इस संबंध में नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी CAAN का कहना है कि यह एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की लापरवाही की वजह से हुआ है। एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस का विमान बेहद नजदीक आ गए थे। इस दौरान विमान के वार्निंग सिस्टम ने दोनों पायलटों को सतर्क किया, जिसके बाद बड़ा हादसा होने बचा है।

इस संबंध में अथॉरिटी के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस लापरवाही के लिए तीन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बता कि ये घटना शुक्रवार की है। जगन्नाथ निरौला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के ए-320 विमान और नई दिल्ली से काठमांडू जा रहे एयर इंडिया के विमान ट्रैफिक कंट्रोलर की लापरवाही से बहुत करीब आए थे। इस दौरान विमान के वार्निंग सिस्टम ने दोनों पायलटों को सतर्क किया। इसके बाद दोनों विमान के पायलटों ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने कहा कि एयर इंडिया का विमान 19,000 फुट से नीचे उतर रहा था, जबकि नेपाल का विमान उसी स्थान पर 15,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। उन्होंने कहा कि विमान रडार पर जैसे ही इसकी वॉर्निंग मिली, तो नेपाल एयरलाइंस के पायलट ने अपना विमान आसमान में 7,000 फीट नीचे उतरा। इसके बाद हादसा होने से टला है। उन्होंने बताया कि अथॉरिटर ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। वहीं, अभी तक इस मामले में एयर इंडिया की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Tags

Next Story