Air India Deal: एयर इंडिया की एयरबस कंपनी से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने की डील हुई पक्की, PM मोदी और रतन टाटा रहे मौजूद

Air India Deal: एयर इंडिया की एयरबस कंपनी से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने की डील हुई पक्की, PM मोदी और रतन टाटा रहे मौजूद
X
मंगलवार को एयर इंडिया ने फ्रेंच कंपनी एयरबस कंपनी से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने की डील पक्की की। यह डील दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील है। इस मौके पर पीएम मोदी और रतन टाटा भी मौजूद रहे।

एयर इंडिया ने आज मंगलवार को फ्रेंच कंपनी एयरबस से दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील साइन की है। इस डील के तहत 250 एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि डील में 40 वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट के अलावा 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट शामिल हैं। इसकी घोषणा एयर इंडिया-एयरबस पार्टनरशिप के लॉन्च प्रोग्राम में की गई। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रतन टाटा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने डील को लेकर कहा कि यह डील भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ सिविल एविएशन सेक्टर की सफलता को दिखाता है।

इस डील को लेकर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने भी खुशी जाहिर की है। सुनक ने कहा कि इस समझौते से ब्रिटेन को भी काफी फायदा होगा। बता दें कि एयरबस के विमान के इंजन ब्रिटिश कंपनी रोल्स-रॉयस द्वारा बनाए जाते हैं, जिसकी कार कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

470 विमान खरीदने की तैयारी में एयर इंडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में कहा गया था एयर इंडिया, एयरबस और बोइंग से 470 एयरक्राफ्ट खरीदने वाली है। इसमें से एयर इंडिया ने 250 विमान खरीदने की डील पक्की कर ली है जबकि 220 विमानों की डील होनी अभी बाकी है। इसके अलावा एयर इंडिया तत्कालीन जरूरतों के लिए 25 एयरबस जेट लीज पर लेने वाली है, इससे यह आंकड़ा 500 तक पहुंच जाएगा। एयर इंडिया की बोइंग और एयरबस के साथ हुई इस डील को मदर ऑफ ऑल एविएशन डील नाम दिया गया है।

एयर इंडिया 27 जनवरी 2022 को हुई थी प्राइवेट

बता दें कि वर्तमान में टाटा ग्रुप की एयर इंडिया 27 जनवरी, 2022 को प्राइवेट हुई है। इससे पहले यह सरकारी संपत्ति का हिस्सा था। टाटा ने 18000 करोड़ रुपए में एयर इंडिया को टेकओवर कर लिया है।

Tags

Next Story