Air India ने कई फ्लाइट्स की रद्द, यात्रियों ने जताई नाराजगी, इन कारणों का दिया हवाला

Air India ने कई फ्लाइट्स की रद्द, यात्रियों ने जताई नाराजगी, इन कारणों का दिया हवाला
X
एयर इंडिया ने आज यानी 10 अप्रैल को कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। जिन फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। उनमें तिरुपति, बेंगलुरु और मैसूर जाने की फ्लाइट्स शामिल हैं। पहले से जानकारी नहीं देने के कारण यात्रियों ने काफी नाराजगी जताई है।

एयर इंडिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एयर इंडिया ने आज अपने कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। कंपनी ने तकनीकि कारणों का हवाला देते हुए कहा कि आज यानी सोमवार को एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स को रद्द की जाती हैं। जिन फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है, उनमें तिरुपति, बेंगलुरु और मैसूर जाने की फ्लाइट्स शामिल हैं। एयर इंडिया ने पहले से इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने आज अचानक कई फ्लाइट्स के कैंसिल होने की बात कही। इसके कारण से यात्रियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

एयर इंडिया ने की कई फ्लाइट्स रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने आज सोमवार यानी 10 अप्रैल की कई फ्लाइट्स रद्द कर दी है। इसको लेकर यात्रियों का गुस्सा जमकर फूट रहा है। यात्रियों का कहना है कि अगर एयर इंडिया को फ्लाइट्स को कैंसिल करना था, तो इसकी जानकारी पहले क्यों नहीं दी। कई ऐसे भी पैसेंजर हैं, जो कि एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। फिर उसे पता चला कि फ्लाइट्स को रद्द कर दी गई है।

जनवरी 2023 में भी कई फ्लाइट्स को किया था रद्द

इससे पहले भी साल 2023 के जनवरी माह में एयर एंडिया ने अचानक कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दी थी। एयर इंडिया ने वाराणसी एयरपोर्ट पर घने कोहरे और लो विजिबलिटी के कारण कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया था। इससे एयरपोर्ट पहुंच चुके यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। लोगों ने एयर इंडिया से खूब नाराजगी जताई थी। इसके अलावा कई फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। एयर इंडिया ने मुंबई-वाराणसी की एक उड़ान को रायपुर के लिए, जबकि दिल्ली-वाराणसी की एक उड़ान का भी ऱूट डायवर्ट कर दिया था।

Tags

Next Story