Air India Express विमान की इमरजेंसी लैंडिग, यात्रियों में मचा हड़कंप

Air India Express विमान की इमरजेंसी लैंडिग, यात्रियों में मचा हड़कंप
X
Air India Express Emergency Landing: त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है। इसमें तकरीबन 154 यात्री सवार थे। इमरजेंसी लैंडिग के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

Air India Express Emergency Landing:154 यात्रियों के साथ त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या 613 को आज तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी में उतारा गया है। इमरजेंसी लैंडिग की वजह से विमान में सवार सभी यात्रियों में हडकंप मच गया। जैसे ही प्लेन रनवे पर उतरा, तमाम सुरक्षा कर्मी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि, एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में सवार सभी यात्री एकदम सुरक्षित हैं। साथ ही, अधिकारियों की तरफ से यह भी बताया गया कि इमरजेंसी कारणों की वजह से तिरुवंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिग कराई गई है।

Also Read: Air India Express विमान के इंजन से अचानक निकला धुंआ, 141 यात्री सुरक्षित

इससे पहले भी हुई इमरजेंसी लैंडिग

इससे पहले भी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी। कई यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) की सूचना क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को दी थी। इसके बाद यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। एयरपोर्ट अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि इस विमान में 168 यात्री सवार थे और सभी यात्री एकदम सुरक्षित थे। साथ ही, अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया है।

इमरजेंसी लैंडिग की घटना पर यह भी बताया गया कि एक संदिग्ध टेल स्ट्राइक (Tail Strike) घटना की वजह से टेकऑफ़ (Take Off) के दौरान हाइड्रोलिक रूप से तकनीकी खराबी आ गई थी। टेल स्ट्राइक तब होती है जब टेकऑफ़ या लैंडिंग के दौरान फ्लाइट की पूंछ जमीन को टच करती है। हालांकि, अधिकारियों की तरफ से मामले की जांच भी की गई थी।

Tags

Next Story