भारत से सिडनी के बीच सफर में एअर इंडिया का क्रू मेंबर हो गया कोरोना पॉजीटिव, जानिये क्यों मचा हड़कंप

भारत से सिडनी के बीच सफर में एअर इंडिया का क्रू मेंबर हो गया कोरोना पॉजीटिव, जानिये क्यों मचा हड़कंप
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-सिडनी के बीच उड़ान के संचालन से पहले शनिवार को दिल्ली में विमान के चालक दल के सभी सदस्यों की आरटी-पीसीआर जांच की गई थी। जांच में सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

एअर इंडिया के चालक दल में शामिल एक सदस्य भारत से सिडनी पहुंचते-पहुंचते कोरोना संक्रमित हो गया। ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने उस विमान को बिना यात्रियों के वापस भेज दिया। साथ ही, कोरोना संक्रमित पाए गए कू मेंबर को आइसोलेशन में भेज दिया। आज यह विमान केवल सामान लेकर दिल्ली पहुंचा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-सिडनी के बीच उड़ान के संचालन से पहले शनिवार को दिल्ली में विमान के चालक दल के सभी सदस्यों की आरटी-पीसीआर जांच की गई थी। जांच में सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। रविवार सुबह जब विमान सिडनी पहुंचा तो वहां पर दोबारा से सभी सदस्यों की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई।

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब पता चला कि एअर इंडिया के चालक दल में शामिल एक सदस्य की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने विमान को सैनेटाइज कराया, लेकिन उसमें यात्रियों को सवार होने की अनुमति नहीं दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 मई तक सभी विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

Tags

Next Story