हरदीप सिंह पुरी बोले - Air India का Privatisation जरूरी, वरना बंद करनी पड़ेगी कंपनी

राज्यसभा में Air India के मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एयर इंडिया कंपनी का प्राइवेटाइजेशन जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कंपनी को बंद करना जरूरी हो जाएगा।
राज्यसभा में एयरक्राफ्ट संशोधन बिल (Aircraft Amendment Bill 2020) पास
बता दें कि मार्च 2020 में लोकसभा में एयरक्राफ्ट संशोधन बिल (Aircraft Amendment Bill 2020) पास हो गया था। लेकिन अब राज्यसभा से भी इस बिल को मंजूरी मिल गई है। इसके अंतर्गत कहा गया है कि फ्लाइट में लापरवाही अब काफी महंगी पड़ने वाली है। जानकारी मिल रही है कि अगर हवाई उड़ान में कोई भी लापरवाही देखी जाती है तो एक करोड़ का जुर्माना चुकाना पड़ेगा।
60 हजार करोड़ का कर्ज
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयर इंडिया पर 60 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है। ऐसे में इसका प्राइवेटाइजेशन जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर कंपनी को कोई नया मालिक मिल जाता है, तो फिर इसकी उड़ान कभी नहीं थमेगी। लेकिन इस वक्त इस कर्ज का भार सरकार के लिए उठाना असंभव लग रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS