Israel Palestine War: इजराइल पर हमास के हमले जारी, एयर इंडिया ने उड़ानों का निलंबन आगे बढ़ाया

Air India Suspends Flights: इजराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी निर्धारित उड़ानों के निलंबन को 18 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। बता दें कि एयरलाइंस जो आम तौर पर तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक निर्धारित उड़ानें संचालित करता है। युद्ध शुरु होने के बाद कंपनी ने पहले 14 अक्टूबर तक सेवाओं को निलंबित कर दिया था। अब 18 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
18 अक्टूबर तक उड़ानें निलंबित
एयरलाइन के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि तेल अवीव से आने-जाने वाली निर्धारित उड़ानें अब 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि वाहक आवश्यकताओं के आधार पर भारतीयों को वापस लाने के लिए चार्टर्ड उड़ानें संचालित करेगा। बता दें कि आम तौर पर, एयर इंडिया राष्ट्रीय राजधानी से तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। यह सेवा सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को जाती है।
भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाया गया ऑपरेशन अजय
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान इज़राइल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों को लाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन अजय के तहत, एयरलाइन ने अब तक दो उड़ानें संचालित की हैं। हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली शहरों पर अभूतपूर्व हमलों के बाद, इजरायल ने बड़े पैमाने पर जवाबी हमला शुरू किया है। बता दें कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज आठवां दिन है। बावजूद इसके हमास लगातार इजराइल पर भीषण हमले कर रहा है। यहां क्लिक करके पढ़िये युद्ध के आठवें दिन की तमाम अपडेट्स...
ये भी पढ़ें:- Israel Palestine War 8th Day Live: हमास के खिलाफ युद्ध के अगले चरण का ऐलान, सेना ने कहा- पूरी ताकत से करेंगे प्रहार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS