एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष, जानें इनके बारे में

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष, जानें इनके बारे में
X
आरकेएस भदौरिया एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (BS Dhanoa) के स्थान लेंगे। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (Air Chief Marshal BS Dhanoa) 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को अगले वायुसेना अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Marshal RKS Bhadauria) अगले वायुसेना अध्यक्ष (Air Force Chief) होंगे।

एस भदौरिया एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (BS Dhanoa) के स्थान लेंगे। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (Air Chief Marshal BS Dhanoa) 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।

जानें आर के एस भदौरिया के बारे में

एयर मार्शल आर के एस भदौरिया ने मई के महीने में एयर वाइस का पदभार ग्रहण किया था। आर के एस भदौरिया 15 जून 1980 को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे। भदौरिया एनडीए के पूर्व छात्र भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत को जो लड़ाकू विमान राफेल मिलने वाला है उसे आर के एस भदौरिया उड़ा चुके हैं।

आरकेएस भदौरिया को इन मेडल के किया गया सम्मानित

आर के एस भदौरिया को अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेना मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ को पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ लड़ाकू विमान मिग-21 से उड़ान भरते हुए देखा गया था। बीएस धनोआ ने इस उड़ान को अपने करियर की आखिरी उड़ान बताया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story