एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष, जानें इनके बारे में

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को अगले वायुसेना अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Marshal RKS Bhadauria) अगले वायुसेना अध्यक्ष (Air Force Chief) होंगे।
एस भदौरिया एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (BS Dhanoa) के स्थान लेंगे। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (Air Chief Marshal BS Dhanoa) 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।
Principal Spokesperson, Ministry of Defence: Govt has decided to appoint Air Vice Chief Air Marshal RKS Bhadauria as the next Chief of the Air Staff. pic.twitter.com/yKmEYnyAmv
— ANI (@ANI) September 19, 2019
जानें आर के एस भदौरिया के बारे में
एयर मार्शल आर के एस भदौरिया ने मई के महीने में एयर वाइस का पदभार ग्रहण किया था। आर के एस भदौरिया 15 जून 1980 को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे। भदौरिया एनडीए के पूर्व छात्र भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत को जो लड़ाकू विमान राफेल मिलने वाला है उसे आर के एस भदौरिया उड़ा चुके हैं।
आरकेएस भदौरिया को इन मेडल के किया गया सम्मानित
आर के एस भदौरिया को अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेना मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ को पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ लड़ाकू विमान मिग-21 से उड़ान भरते हुए देखा गया था। बीएस धनोआ ने इस उड़ान को अपने करियर की आखिरी उड़ान बताया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS