दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', राजधानी में AQI 339 पहुंचा

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Air quality) में हवा की गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जहां बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 339 पहुंच गया तो वहीं बीते मंगलवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया। मौसम विभाग की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक्यूआईर 339 पहुंच गया है जो बहुत खराब श्रेणी में है। नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 और गुरुग्राम में 338 दर्ज किया गया है। दिल्ली एनसीआर के आसमान में धुंध की चादर साफ नजर आ रही है। जिसकी वजह से एक्यूआई 339 दर्ज हुआ है और ये बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है।
जबकि बीते मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। लेकिन बुधवार 9 नवंबर तक यह 'बहुत खराब' या खराब रहने की संभावना है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 321 एक्यूआई राजधानी में दर्ज हुआ।
दिल्ली में आज से खुले स्कूल
राजधानी दिल्ली में स्कूल बुधवार से प्राथमिक कक्षाओं के लिए फिर से खुल गए हैं। सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियां फिर से शुरू हो गई है। क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों में वायु प्रदूषण में सुधार की वजह से सरकार ने कुछ पाबंदियों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS