Ajit Pawar को मिल सकता है वित्त मंत्रालय, NCP पर दावे को लेकर दोनों गुट जाएंगे कोर्ट

Ajit Pawar को मिल सकता है वित्त मंत्रालय, NCP पर दावे को लेकर दोनों गुट जाएंगे कोर्ट
X
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच एनसीपी (NCP) पर दावे को लेकर चाचा-भतीजे की लड़ाई अब कोर्ट और चुनाव आयोग जाने वाली है। इस दौरान कैबिनेट के बंटवारे को लेकर अजित पवार (Ajit Pawar) दिल्ली (Delhi) में अमित शाह (Amit Shah) से मिले। चर्चा है कि अजित को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

Maharashtra Politics: 2 जुलाई से शुरू हुआ महाराष्ट्र का सियासी संग्राम अभी तक शांत नहीं हुआ है। एनसीपी पर दावे को लेकर चाचा-भतीजे की बीच लड़ाई फिलहाल जारी है। इस सिलसिले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से दिल्ली जाकर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि अमित शाह से हुई इस मुलाकात में आगे की कानूनी लड़ाई पर चर्चा की गई। इसके बाद यह तय हुआ कि सीनियर वकील हरीश साल्वे (Advocate Harish Salve) अजित पवार खेमे का केस लड़ सकते हैं।

दूसरी ओर, एनसीपी के शरद पवार (Sharad Pawar) खेमे की तरफ से कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Advocate Abhishek Manu Singhvi) कोर्ट और चुनाव आयोग में पैरवी करेंगे। कानूनी लड़ाई को लेकर दोनों पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं। एक तरफ, अजित गुट कह रहा है कि उसके पास पार्टी के दो तिहाई से ज्यादा विधायक हैं, जिससे पार्टी और उसके चुनाव चिह्न पर उसका हक है। दूसरी तरफ शरद गुट का दावा है कि पार्टी उन्होंने बनाई है, इसलिए उस पर उनका अधिकार है। फिलहाल ये बात चुनाव आयोग (Election Commission) और कोर्ट (Court) को ही तय करना है कि एनसीपी का असली मालिक आखिर कौन है।

गौरतलब है कि फिलहाल कांग्रेस (Congress) 44 विधायकों के साथ महाराष्ट्र में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। इसके विधायकों में अभी तक फूट भी नहीं पड़ी है। वहीं शिवसेना और एनसीपी पूरी तरह टूटने के कगार पर है। इसके अलावा महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर भी फिलहाल खींचतान चल रही है। वैसे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अजित पवार को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) दिया जा सकता है। बता दें कि 2 जुलाई को अजित पवार के साथ उनके 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग (Finance Department) सौंपने की बात लगभग तय हो चुकी है, सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है। इस विभाग को लेकर पिछले करीब एक सप्ताह से कई बैठकें हो चुकी हैं।

Also read: Maharashtra Politics: शरद पवार ने कल दिल्ली में NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई

Tags

Next Story