मनसे प्रमुख की चेतावनी पर अजित पवार बोले- राज ठाकरे को इतना महत्व नहीं दिया जाना चाहिए, सही समय पर दूंगा जवाब

महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) के मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर (Loudspeakers) हटाने के लिए दिए गए अल्टीमेटम पर बयान दिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि राज ठाकरे को इतना महत्व नहीं दिया जाना चाहिए, जब सही समय आएगा तो मैं इसका जवाब जरूर दूंगा, मेरे पास हर सवाल का जवाब है।
Raj Thackeray must not be given so much importance, when the right time comes, I'll surely answer on it, I've the answer for every question: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar on MNS chief Raj Thackeray's ultimatum on loudspeakers in mosques pic.twitter.com/D60x9ARgSs
— ANI (@ANI) April 13, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को महाविकास अघाड़ी सरकार से 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की बात कही है। राज ठाकरे ने सरकार के ऐसा करने में विफल रहने पर राज्यव्यापी विरोध के खिलाफ चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने कहा- यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो बार-बार मस्जिदों के बाहर 'हनुमान चालीसा' बजाया जाएगा।
उनका कहना है कि वे सभी मौलवियों के साथ बैठकें करें और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें। 3 मई के बाद जिस मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगा होगा उसके बाहर हनुमान चालीसा बजायी जाएगी। ये बात राज ठाकरे ने ठाणे में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा थी।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में राज ठाकरे ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार को मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकरों को हटा देना चाहिए। उन्होंने दावा किया था कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों से दूसरों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा था कि वह किसी भी प्रार्थना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों को अपने-अपने घरों में अपनी आस्था का पालन करना चाहिए। दूसरों को परेशानी नहीं देनी चाहिए। बता दें कि राज ठाकरे ने सबसे पहले दो अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर शिवाजी पार्क में एक सभा में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS