NCP नेता अजीत पवार ने दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

NCP नेता अजीत पवार ने दिया इस्तीफा, जानिए पूरा मामला
X
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party, NCP) (एनसीपी) नेता अजीत पवार ने सहकारी बैंक घोटाला मामले को लेकर बयान दिया है।

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party, NCP) (एनसीपी) नेता अजीत पवार ने सहकारी बैंक घोटाला मामले को लेकर बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजीत पवार ने कहा कि शरद पवार का इस बैंक से कोई संबंध नहीं है।

मैं कोर्ट के आदेशों को स्वीकार करता हूं

मुझे लगता है कि उनका नाम सिर्फ इसलिए खींचा गया क्योंकि मैं उनका रिश्तेदार हूं। मेरी वजह से शरद पवार और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बदनामी हो रही है। यही कारण है कि मैंने उनसे पूछे बिना विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ उनका इस्तीफा स्वीकार कर चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अजीत पवार ने कहा कि मैं बैंक के बोर्ड में था, जिस कारण शरद पवार इस मामले में घसीटा जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि शरद पवार को इस मामले में कैसे घसीटा जा सकता है? मैं कोर्ट के आदेशों को स्वीकार करता हूं।

इस मामले में जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा अदालत ने मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया हैं। मैं अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं।

भ्रष्टाचार के आरोप से आहत

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर दिन शुक्रवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के पहले अजीत पवार ने खुद राजनीति छोड़ने का फैसला लिया और बेट अपने बेटे पार्थ पवार को भी राजनीति छोड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राजनीति आज अपने निम्न स्तर पर है, इसलिए राजनीति छोड़ना बेहतर है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story