PFI बैन का अजमेर दरगाह के दीवान समेत इन दिग्गजों ने किया समर्थन, ट्वीट कर PM मोदी और अमित शाह को कही ये बात

PFI बैन का अजमेर दरगाह के दीवान समेत इन दिग्गजों ने किया समर्थन, ट्वीट कर PM मोदी और अमित शाह को कही ये बात
X
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर सख्त कार्रवाई की है। इस बीच गृह मंत्रालय के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं (BJP leaders) ने गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है।

अवैध गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर केंद्र सरकार (Central government) ने सख्त कार्रवाई की है। पीएफआई (PFI) की आतंकी फंडिंग (Terror Funding) और अन्य गतिविधियों के चलते गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने इसे देश में पांच साल के लिए बैन कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में पीएफआई को अवैध संगठन घोषित करते हुए यूएपीए एक्ट (UAPA Act) के तहत इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने PFI से जुड़े कई अन्य संबद्ध संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्रियों, अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख जैनुल आबेदीन अली खान और बीजेपी नेताओं (BJP leaders) ने गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है।

अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) के दीवान ने कहा है कि यह कार्रवाई कानून के अनुपालन और आतंकवाद की रोकथाम के लिए की गई है और सभी को इसका स्वागत करना चाहिए। देश सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं। ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने कहा, "देश किसी भी संस्था या विचार से बड़ा है और अगर कोई इस देश को तोड़ने, इसकी एकता और संप्रभुता को तोड़ने की बात करता है, देश की शांति को खराब करने की बात करता है, तो उसे यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार पीएफआई की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की खबरें आ रही हैं और इस पर लगाया गया प्रतिबंध देश हित में है. मैंने खुद पहली बार सरकार से दो साल पहले पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गृह मंत्रालय द्वारा PFI पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना की कॉपी शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, बाय बाय PFI! भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि ने पीएफआई पर प्रतिबंध ( PFI Ban) लगाने के लिए गृह मंत्रालय की अधिसूचना की कॉपी साझा करते हुए ट्वीट किया, "घरेलू स्तर पर बढ़ते आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी संगठनों पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है।" वही कांग्रेस पर पीएफआई को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए रवि ने आगे कहा, "कांग्रेस द्वारा वित्त पोषित पीएफआई के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई।

साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और मौजूदा राज्यसभा सांसद बृजलाल ने पीएफआई (PFI) के खिलाफ कार्रवाई को भाजपा सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति का परिचायक बताते हुए ट्वीट कर कहा, पीएफआई को प्रतिबंधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) कोधन्यवाद। देश की एकता, अखंडता के लिए खतरा बन चुके एक चरमपंथी इस्लामी संगठन को अब पूरी तरह से तबाह किया जा सकता है।


Tags

Next Story