मुगल गार्डन का नाम बदलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना, बोले- 'इज्जत घर का नाम भी अमृत सुसू घर कर दो'

राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किए जाने पर समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज में कहा कि मैं तो कहूंगा की इस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम भी अमृत एक्सप्रेस-वे कर दो..., उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि हो सकता है कि हमारा और आपका नाम भी अमृत कर दिया जाए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इससे भी बड़ा सवाल है कि कल सोमवार (30 जनवरी) को हमें मंदिर दर्शन नहीं करने दिए। उन्होंने कहा कि ये सब भी बीजेपी तय वाले तय करेंगे कि कौन क्या करेगा ? शर्म आनी चाहिए बीजेपी के लोगों को जो अपना काम सही से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो काम सपा के हैं, उनका भी नाम बदल दो, अमृत म्यूजियम, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज, अमृत सुसू घर कर दो, क्यों इज्जत घर नाम रखा हुआ है।
31 जनवरी से 26 मार्च तक आम जनता के लिए खुलेगा गार्डन
बता दें कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। वहीं, इस साल अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) 31 जनवरी से 26 मार्च तक आम जनता के लिए खुल गया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में दी गई थी।
अमृत उद्यान इसके बाद 28 मार्च को किसानों और 29 मार्च को सिर्फ दिव्यांग जनों के लिए खोला जाएगा। इसके साथ ही 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए खुला रहेगा। गौरतलब है कि अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 तरह के खूबसूरत ट्यूलिप और गुलाब के फूल सबसे ज्यादा लोगों के आकर्षण के केंद्र होते हैं। यह जल्द ही आम लोगों के लिए खुलने वाला है। इस गार्डन को कई तरह की खूबसूरत फूलों के पौधे लगाए गए हैं।
ऑनलाइन पास के जरिए होगी एंट्री
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमृत उद्यान में जाने के लिए ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग के जरिए पास जरूरी है। इसके साथ ही सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर वॉक-इन एंट्री की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। वहीं, पिछले साल भी वॉक-इन एंट्री की सुविधा नहीं थी। उस समय में भी ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को ही यहां एंट्री दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS