'One Nation, One Election' पर अखिलेश का बड़ा बयान, बोले- यूपी से करें शुरुआत

'One Nation, One Election': 'वन नेशन वन इलेक्शन' की चर्चा इन दिनों जोरों से चल रही है। केंद्र सरकार ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को एक साथ कराए जाने के प्रस्ताव का अध्ययन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इसी बीच, आज यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वन नेशन वन इलेक्शन का प्रयोग (One Nation One Election Experiment) करना है, तो इसकी शुरुआत यूपी से करें। उन्होंने बीजेपी पर तंज (Akhilesh Yadav Slams BJP) कसते हुए कहा कि यूपी के लोग बीजेपी से खासे गुस्से में हैं।
अखिलेश बोले- जनता भाजपा से आक्रोशित
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हर बड़े काम को करने से पहले एक प्रयोग किया जाता है, इसी बात के आधार पर हम ये सलाह दे रहे हैं कि ‘एक देश-एक चुनाव’ करवाने से पहले भाजपा सरकार, इस बार लोकसभा के साथ-साथ देश के सबसे अधिक लोकसभा व विधानसभा सीटों वाले राज्य यूपी के लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ करा के देख ले। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम पता चल जाएगा।
सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि बीजेपी को यह भी पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ है और लोग बीजेपी से पूरी तरह से आक्रोशित हैं और उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी तरह से उतावले बैठे हैं।
क्या है वन नेशन वन इलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार 18 से 22 सितंबर तक बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" पर एक विधेयक पेश करने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव में यह है कि लोकसभा और सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार की वकालत कर रहे हैं। वास्तव में, यह 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल था। 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के लागू हो जाने के बाद चुनावी प्रक्रिया पर होने वाले कुल खर्च में कमी आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS