Akhilesh Yadav बोले- अगर World Cup Final अहमदाबाद की बजाय लखनऊ में होता तो भारत जीत जाता

Akhilesh Yadav बोले- अगर World Cup Final अहमदाबाद की बजाय लखनऊ में होता तो भारत  जीत जाता
X
यूपी के इटावा में एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद की जगह लखनऊ में होता तो टीम इंडिया जीत जाती।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की हार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बजाय लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होता तो भारत जीत जाता।

दरअसल, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मैच लखनऊ में होता, तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता। इस आशीर्वाद से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से जीत जाती। उन्होंने कहा कि लखनऊ के क्रिकेट स्टेडियम का नाम पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार ने 'इकाना स्टेडियम' रखा था। एकाना भगवान विष्णु के कई नामों में से एक है। वहीं साल 2018 में, पूर्व पीएम और भाजपा के दिग्गज नेता को सम्मानित करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसका नाम बदलकर 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया है।

लखनऊ में भगवान विष्णु और अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद -अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा - ''वर्ल्ड कप 2023 फाइनल जो गुजरात में हुआ, अगर वह लखनऊ में होता तो भारतीय टीम को इतने लोगों की दुआएं मिलती... अगर मैच लखनऊ में होता तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिला और भारत जीत जाता।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में थी समस्याएं - अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर कुछ समस्याएं थीं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तैयारी अधूरी रह गई थी। उन्होंने अपने भाषण में कहा, "अब, हमने सुना है कि पिच को लेकर कुछ समस्या थी और लोगों (खिलाड़ियों) की तैयारी अधूरी रह गई थी...।"

राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर साधा था निशाना

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने पीएम को 'पनौती' तक कह दिया था। राहुल गांधी ने कहा था कि उनके प्रवेश के कारण भारत पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल मैच हार गया। राहुल गांधी के बयान का बीजेपी लगातार विरोध कर रही है।


ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse Updates: सिलक्यारा सुरंग से जल्द बाहर निकलेंगे 41 मजदूर

Tags

Next Story