अखिलेश यादव बोले- भाजपा का राजनीतिक के साथ सामाजिक बहिष्कार भी शुरू, बीजेपी को दिया नया नाम

किसान आंदोलन पर चौतरफा विरोध झेल रही मोदी सरकार पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिलेश यादव ने हमला बोला है। अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी का नाम अब 'भूमिगत जनविरोधी पार्टी' होना चाहिए। अब भारतीय जनता पार्टी में डर का माहौल है।
सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी की किसानों के प्रति क्रूरता व जनता के आक्रोश से डरकर बीजेपी में इस्तीफ़ों का दौर आ गया है क्योंकि भाजपा का राजनीतिक के साथ सामाजिक बहिष्कार भी शुरू हो गया है। चौराहों पर नफ़रत बांटनेवाले भाजपाई भूमिगत हो गये हैं। अब बीजेपी का नया नाम 'भूमिगत जनविरोधी पार्टी' होना चाहिए।
बीजेपी की किसानों के प्रति क्रूरता व जनता के आक्रोश से डरकर बीजेपी में इस्तीफ़ों का दौर आ गया है क्योंकि भाजपा का राजनीतिक के साथ सामाजिक बहिष्कार भी शुरू हो गया है. चौराहों पर नफ़रत बांटनेवाले भाजपाई भूमिगत हो गये हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 4, 2021
अब बीजेपी का नया नाम 'भूमिगत जनविरोधी पार्टी' होना चाहिए।
मोदी सरकार झेल रही चौतरफा विरोध
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मोदी सरकार के द्वारा लाये गए नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते 71 दिनों से जारी है। किसान आंदोलन को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिला हुआ है। जबकि देश के अनेकों लोग भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। वर्तामन समय में मोदी सरकार को कृषि कानूनों को लेकर चौतरफा विरोध झेलना पड़ रहा है।
दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान डटे हुये है। वहीं किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुये दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा इंतजाम कर रखा है। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है। संसद के दोनों सदनों में भी कृषि कानूनों को लेकर हंगामा जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS