लखनऊ Court में संजीव जीवी की हत्या, अखिलेश यादव ने CM Yogi को घेरा, पूछा- यही लोकतंत्र है?

लखनऊ एससी-एसटी कोर्ट (Lucknow SC-ST Court) के बाहर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के नजदीकी संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva) की हत्या कर दी गई है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये मायने नहीं रखता है कि किसकी हत्या हुई है, बल्कि मायने ये रखता है कि पुलिस कस्टडी में सरेआम हत्याएं हो रही है। ऐसा लगता है कि सरकार को कानूनी व्यवस्था दिखाई नहीं देती है। क्या यही लोकतंत्र है। जिस स्थान पर सबसे अधिक सुरक्षा होती है, वहां हत्याएं हो रही है।
#WATCH | SP chief Akhilesh Yadav speaks on the law and order situation in UP after the recent firing incident in #Lucknow civil court
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
"Is it a democracy? The question is not who is being killed but the question is that one is being killed where security is the highest," he says pic.twitter.com/0FVCbauWZW
मायावती ने की सख्त कदम उठाने की मांग
यूपी की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने भी कोर्ट हमले पर टिप्णणी की है। मायावती ने ट्वीट करते हुए सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लखनऊ कोर्ट परिसर (Lucknow Court Complex) में आज हुए सनसनीखेज गोलीकाण्ड में खुलेआम हुई हत्या यूपी में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती। ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत। बीएसपी (BSP) की यह मांग है कि सरकार इस मामले को लेकर सख्त कदम उठाएं।
लखनऊ कोर्ट परिसर में आज हुए सनसनीखेज गोलीकाण्ड में खुलेआम हुई हत्या यूपी में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के मामले में सरकार के लिए बड़ी चुनौती। ऐसी घटनाओं से आम जनता में काफी दहशत। सरकार सख़्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) June 7, 2023
ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ कोर्ट (Lucknow Court) में ताबड़तोड़ गोलियां चली है। यह घटना आज यानी बुधवार को हुई है, जहां वकीलों के ड्रेस में आए हमलावरों ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva) की हत्या कर दी है। इस गोलीबारी के दौरान एक महिला और उसकी बच्ची को भी गोली लग गई है। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी को भी पैर में गोली लग गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह हमला लखनऊ के कैसरबाग पॉस्को कोर्ट के गेट पर हुआ है। संजीव जीवा को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था, लेकिन बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें...न्याय के मंदिर में कब-कब चली गोलियां, पढ़ें Court Firing की बड़ी घटनाएं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS