Kerala: अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की बोगी में आग, जनहानि की सूचना नहीं

Kerala: अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की बोगी में आग, जनहानि की सूचना नहीं
X
Kerala: केरल (Kerala) के कन्नूर रेलवे स्टेशन ( Kannur Railway Station) पर रुकी हुई ट्रेन के एक डिब्बे में गुरुवार तड़के 1.25 बजे आग लग गई। इसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

केरल (Kerala) के कन्नूर रेलवे स्टेशन ( Kannur Railway Station) पर रुकी हुई ट्रेन के एक डिब्बे में गुरुवार तड़के 1.25 बजे आग लग गई। अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ( Alappuzha-Kannur Executive Express) ट्रेन को 8वें यार्ड में रोका गया था। तब ही अचानक से आग (Fire) लगने की जानकारी सामने आई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह आगजनी का मामला भी हो सकता है। इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी, जिसके बाद दमकल विभाग की तीन टीमों ने घंटों तक आग बुझाने की कड़ी मशक्कत की और आग पर काबू पा लिया। हालांकि कोच पूरी तरह से जल खाक हो चुका था। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

केरल में पहले भी हुई थी ऐसी घटना

केरल (Kerala) के कोझिकोड में बीते 2 अप्रैल को भी ऐसा मामला सामने आया था। कोझिकोड की एक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने कई यात्रियों को आग लगा दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में तकरीबन 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। रेलवे अधिकारी ने इस मामले पर कहा था कि आग की वजह से अलप्पुझा-कन्नूर एग्जिक्यूटिव एक्सप्रेस ( Alappuzha-Kannur Executive Express) के यात्रियों ने आपातकालीन चेन को खींचा था, जिसके बाद ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से आरोपी फरार हो गया था।

Also Read: Kerala: मलप्पुरम में नाव पलटी, अब तक 22 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस घटना के बाद पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो गए थे। पुलिस के द्वारा विशेष जांच दल की टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी शाहरुख सैफी दिल्ली के शाहीन बाग का निवासी था। उसको हिरासत में लिए जाने के बाद 12 अप्रैल को अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में से सबूत को एकत्रित करने के लिए केरल (Kerala) के कन्नूर लाया गया था। कोझीकोड में स्थित न्यायालय ने शाहरुख सैफी को जेल भेज दिया था।

Tags

Next Story