चक्रवाती तूफान 'आसनी' के कारण विशाखापट्टनम से आने-जानें वाली इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द, IMD ने जारी की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'आसनी' (cyclonic storm Aasani) अब तेजी से उत्तर-पश्चिम (North-West) की तरफ बढ़ रहा है। तूफान (Strom) के आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के करीब पहुंचने की आशंका है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, काकीनाडा (Kakinada) में असानी चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। इसके अलावा कई जगहों पर बारिश भी हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आंध्र प्रदेश तट के करीब बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य तक पहुंचने की संभावना है।
काकीनाडा में थिम्मापुरम पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक राम कृष्ण ने कहा कि समुद्र तट के साथ लगता रोड काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। हम 2 चेक पोस्ट लगाकर ट्रैफिक को इस तरफ जाने से रोक रहे हैं। हम पूरे अलर्ट पर हैं। माइक से भी लोगों को अनुरोध किया है कि बाहर न निकलें, फिशिंग की इजाजत नहीं है।
आज इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द रहेंगी
विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में हवाई अड्डा (Airport) के निदेशक के. श्रीनिवासन राव ने कहा कि चक्रवात असानी के मद्देनजर आज इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद्द रहेंगी। एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द की है। शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है। एयर इंडिया को अभी अपनी उड़ानों के संचालन के बारे में फैसला नहीं लिया है। स्पाइसजेट की कोलकाता-विशाखापट्टनम-कोलकाता उड़ानें रद्द रहेंगी, हैदराबाद की उड़ान के संबंध में फैसला दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा।
12 मई को तूफान हो जाएगा कमजोर
बता दें कि बीती देर रात भुवनेश्वर में विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने कहा कि चक्रवात असानी पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तर आंध्र तट की ओर बढ़ रहा है और चक्रवात कल सुबह आंध्र तट के काकीनाडा तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद विशाखापट्टनम तक आने के बाद फिर ये समुद्र में मिल जाएगा। इस दौरान ये कमज़ोर हो जाएगा। 12 मई की सुबह चक्रवात कमज़ोर हो जाएगा।
वहीं हैदराबाद की प्रमुख नागा रत्ना ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। तेलंगाना के नलगोंडा, सूर्यापेट, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और मुलुगु जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS