Coronavirus: केंद्र ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी, कोरोना मरीजों के लिए एडवाइजरी जारी

देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है और साथ ही कोरोना मरीजों को लेकर भी सोमवार को कुछ गाइडलाइंस में बदलाव कर जारी किया गया है। सबसे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने लेटर लिखकर कहा है कि कोरोना टेस्टिंग को कम न किया जाए। सभी राज्य सरकारें तुरंत टेस्टिंग बढ़ाएं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना के हॉटस्पॉट और घनी आबादी वाले इलाकों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को रणनीतिक तरीके से तुरंत टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए। देश में कोरोना का ग्राफ अब थोड़ा नीचे आ रहा है। दिल्ली में बीते 4 दिनों से मामले हर दिन कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में पूरे देशभर से कुल 2.38 लाख नए मामले सामने आए। साथ ही संक्रमण दर में भी मामूली कमी आई है।
जबकि दूसरी तरफ केंद्र ने तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट के इलाज के लिए सोमवार को संशोधन कर कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइंस में डॉक्टरों को कोविड संक्रमित लोगों को स्टेरॉयड देने से बचने की सलाह दी है। नई गाइडलाइंस में कोरोना के हल्के, मध्यम और गंभीर लक्षणों के लिए अलग-अलग दवाओं के डोज की सलाह दी गई है। इसके साथ ही एक खास सलाह देते हुए कहा कि अगर किसी को लगातार खांसी हो रही है या दो-तीन हफ्ते से ठीक नहीं हो रहा है तो उन्हें टीवी की जांच करवानी चाहिए।
स्टेरॉयड अन्य बीमारियों का खतरा पैदा कर सकती है। स्टेरॉयड के लंबे समय तक उपयोग करने के कारण भी ऐसा होता है। सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है। जब कुछ दिन पहले ही कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉल ने कोरोना की दूसरी लहर में स्टेरॉयड दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS